State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक ) एक विशाल एवं सार्वजनिक बैंक है | भारतीय स्टेट बैंक की 1500 से अधिक शाखाएं है | यह सर्व सुरक्षित एवं सुविधाजनक बैंक है | यहाँ education loan in India by government 24 *7 लेन देन किया जाता है |भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विधायर्थियो किस प्रकार शिक्षा के लिए लोन ले सकते है ? छात्र किस प्रकार अपनी शिक्षा के लिए 50 लाख तक का लोन ले सकते है |
education loan by SBI: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शिक्षा ऋण
जैसा की माना जाता है कुछ विधायर्थियो का बाहरवीं के बाद एक सपना होता है की वह दिल्ली की सबसे सर्वश्रेठ विशवविधालय में दाखिला ले | education loan in India by government और कुछ विद्यार्थी चाहते है की वह भारत से बाहर की सर्वश्रेठ विशवविधालय में पढ़े और उसके लिए उन्हें अपनी शिक्षा के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है जिससे वह विश्व की सर्वश्रेठ विशवविधालय में पढ़ कर अपने भविष्य को और उज्जवल बना सके | State bank of India तीन वर्गों में धन का व्यय विभाजित करता है |
- कुछ बच्चे अपनी शिक्षा भारत के प्रसिद्ध विशवविधालय से करना चाहते है और भारत में रह कर ही अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहता है |
- कुछ बच्चे चाहते है की वह बाहरवीं के बाद भारत से बाहर जाकर अपनी आगे की शिक्षा पूरी करे और विश्व की अच्छी UNIVERSITY से पढ़े |
- और कुछ बच्चों का यह सपना होता है की वह देश के प्रसिद्ध university में अड्मिशन करा ले जैसे की IITS ,NITS, IIMS
जैसा की हमे पता है सभी बच्चे बाहरवीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई अलग अलग कार्य करते है | कुछ सोचते है की वह दिल्ली की किसी अच्छी University (यूनिवर्सिटी) से शिक्षा प्राप्त करे परन्तु जैसे कि हमे पता है, सभी बच्चे में कुछ न कुछ कौशल होता है | बस उसी कौशल को और उभरने के लिए उन्हें उसपर अधिक कार्य करना पड़ता है | जैसे की उन्हें अपने कौशल को आगे बढ़ाने के लिए या अपनी शिक्षा को आगे जारी रखने के लिए उन्हें पैसों /धन की आवश्यकता पड़ती है | परन्तु कुछ बच्चो की घर की स्थिती इस प्रकार नहीं होती की वह अपने बच्चो को आगे पढ़ा पाए और इसी कारण वश उन बच्चों को अपने सपनो को छोड़ना पड़ जाता है और उन्हें भूलकर अपने घर की स्थिती पर काम करना पड़ता है अपने घर की आर्थिक स्थिती ठीक करने के लिए या घर को चलने के लिए उन्हें कुछ न कुछ कार्य/मजदूरी करनी पड़ती है | और अपने घर को सहायता प्रदान करने के लिए उन्हें ये कार्य मजबूरी के कारण करना पड़ता है |
SBI Bank Education Loan Documents| education loan in India by government
- एसबीआई एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म।
- 10वी, 12वी, ग्रेजुएशन आदि की मार्कशीट।
- प्रस्ताव पत्र।
- प्रवेश पत्र।
- पूरे कोर्स या एजुकेशन प्रोग्राम का फीस स्ट्रक्चर।
- गारंटर।
- गारंटर के दस्तावेज़।
- पैन कार्ड।
- आधार कार्ड।
- पासपोर्ट।
- सिग्नेचर प्रूफ।
- वोटर आईडी।
- रेजिडेंस प्रूफ।
- इलेक्ट्रिसिटी और गैस बिल।
SBI Student Loan की विशेषतायें और फायदे
- छात्रों को ब्याज में कमी का लाभ मिलता है।
- 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए कोई कोलैटरल सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती।
- 20 लाख तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है।
- पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद एक साल बाद ही रिपेमेंट शुरू होती है।
- पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद 15 साल तक लोन चुकाने का समय मिलता है।
- 4 लाख
रुपये तक के लोन
के लिए कोई सीमा नहीं है।
Margin:
- ₹4 लाख तक की राशि के लिए कोई मार्जिन नहीं है।
- भारत और विदेश में अध्ययन के लिए, ₹4 लाख से ऊपर की राशि के लिए प्रत्येक योजना के लिए 5.00% और 15% मार्जिन है, क्रमशः।
Courses covered:
- भारत: स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा को शामिल करके UGC/AICTE/IMC/सरकार द्वारा स्वीकृत पाठ्यक्रम, स्वतंत्र संस्थानों जैसे कि IITs, IIMs द्वारा नियमित या डिग्री पाठ्यक्रम।
- केंद्रीय सरकार या राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत शिक्षक प्रशिक्षण या नर्सिंग पाठ्यक्रम, सामान्य नागरिक उड़ान या जहाज स्वीकृत नियमित डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे कि शिपिंग, पायलट प्रशिक्षण, एयरोनॉटिक, आदि।
- विदेश: पेशेवर या तकनीकी स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम, स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे कि MCA, MBA, MS, आदि। चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (CIMA) पाठ्यक्रम - लंदन, सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA) पाठ्यक्रम - यूएसए।
planning of education loan in India: ऋण योजनाएं
एसबीआई छात्र ऋण योजना: 50 लाख रुपये तक
एसबीआई स्कॉलर ऋण योजना:
- एए सूची: 50 लाख रुपये
- एक सूची: 40 लाख रुपये
- बी सूची: 30 लाख रुपये
- सी सूची: रु. 7.5 लाख से रु. 30 लाख
एसबीआई कौशल ऋण योजना: 1.5 लाख रुपये तक
एसबीआई ग्लोबल एड-वैंटेज: 20 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक
शिक्षा ऋण योजना का एसबीआई अधिग्रहण:
-10 लाख रुपये से अधिक और 1.5 करोड़ रुपये तक
एसबीआई शौर्य शिक्षा ऋण:
- 7.50 लाख रुपये तक
- 7.50 लाख रुपये से ऊपर और 1.50 करोड़ रुपये तक
• 40 लाख रुपये तक (भारत में अध्ययन)
• रु. 1.5 करोड़ तक (विदेश में पढ़ाई)